- Song Title: Yeh Haseen Vadiyan Yeh Khula Aasman
- Movie: रोजा-(Roja)
- Singer: Chitra, S P Balasubramaniam
- Lyrics: P K Mishra
- Music Director: ए. आर. रहमान-(A. R. Rahman)
Yeh Haseen Vadiyan Yeh Khula Aasman song lyrics In Hindi
ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां आ गये हम कहाँ ऐ मेरे साजना इन बहारों में दिल की कली खिल गयी मुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी सु: तेरे होठों पे हैं हुस्न की बिजलियां तेरे गालों पे हैं ज़ुल्फ़ की बदलियां तेरे दामन की खुशबू से महके चमन संग-ए-मरमर के जैसा है तेरा बदन मेरी जानेजां मैं तेरी चाँदनी छेड़ लो तुम आज कोई, प्यार की रागिनी दोनो: ये हसीं वादियां ये खुला आसमां ... ये बन्धन है प्यार का, देखो टूटे ना सजनी ये जन्मों का साथ है, देखो छूटे ना साजना तेरे आँचल की छांव के तले मेरी मन्ज़िल मुझे मिल गयी तेरी पलकों की छांव के तले मुहब्बत मुझे मिल गयी ये हसीं वादियां ... जी करता है साजना, दिल में तुमको बिठा लूँ आ मस्ती की रात में, अपना तुम को बना लूँ उड़ने लगे हैं तूफ़ां क्यों मेरे सीने में ऐ सनम तुम्हें चाहूंगा दिल-ओ-जान से मेरी जान-ए-जां मेरी क़सम ये हसीं वादियां ...