Whenever we think about any patriotic song from Bollywood then “Aye mere watan ke logo” will come at number one position. This song makes everyone emotional as it tells the story of many people who sacrificed his life for their country. On the independence day of India, this song make us to remind all those people who lost his life while serving to the country.
Lata Mangeshkar, often referred to as the “Nightingale of India,” has made significant contributions to Indian music, including Desh Bhakti songs or patriotic songs. Her melodious voice and emotive renditions have immortalized many patriotic songs, evoking a sense of national pride and unity among Indians. Here are some iconic Desh Bhakti songs sung by Lata Mangeshkar:
Lata Mangeshkar’s Desh Bhakti songs have become an integral part of India’s patriotic music legacy. Her soul-stirring renditions and emotional connect with the listeners have made these songs timeless expressions of love and reverence for the country. These songs continue to inspire and evoke a sense of national pride, reminding us of the sacrifices of our freedom fighters and the rich cultural heritage of India.
Lata Mangeshkar sung this song while the lyrics were written by Kavi Pradeep.
Song Details :
Song: Aye Mere Watan Ke Logo.
Lyricist : Kavi Pradeep.
Music Director : C. Ramchandra.
Singer : Lata Mangeshkar.
Released: 27 January 1963
Venue: National Stadium, New Delhi
Lata Mangeshkar Desh bhakti song lyrics hindi Aye Mere Watan Ke Logo (Hindi)
ऐ मेरे वतन के लोगों,
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं हम सब का,
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर,
वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये,
जो लौट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये
जो लौट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
Song starting:-
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल ना जाओ उनको
इसलिए सुनो ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो
जब अन्त-समय आया तो
कह गए के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द
जय हिन्द
जय हिन्द
National Flag Wearing on Shirt,T-Shirt, Saree and Coat Click here to buy national flag Lapel Pin Brooch to be pround.
Other desh bhakti songs :